T-20 World Cup: पाकिस्तानी फैंस ने क्यों किया न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को परेशान

टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने आठ विकेट खोकर 134 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने यह टारगेट पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच के दौरान जब न्यूजीलैंड टीम के प्लेयर्स फील्डिंग कर रहे थे। तब पाकिस्तानी फैंस ने न्यूजीलैंड टीम के फील्डरों को खूब परेशान किया। पाकिस्तानी फैंस न्यूजीलैंड टीम के प्लेयर्स को सिक्योरिटी, सिक्योरिटी कह कर खूब चिढ़ा रहे थे। पाकिस्तान के इस मैच को जीतने के बाद भी पाकिस्तानी फैंस न्यूजीलैंड के फील्डरों को चिढ़ाते रहे।

आपको बता दे कि अभी हाली में न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। न्यूजीलैंड टीम को इस दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी। लेकिन पहले वनडे में टॉस होने से कुछ ही समय पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को कैंसिल कर दिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम  ने इस दौरे को कैंसिल करने के पीछे सिक्योरिटी का हवाला दिया था।

Related Articles

Back to top button
Live TV