Desk : व्हाट्सएप ( WhatsApp ) एक बेहद आसान और लगभग सबका पसंदीदा इंस्टेंट मेसेजिंग एप्लीकेशन है. व्हाट्सएप अपने यूज़र्स के सुरक्षा का बेहद ध्यान रखता है और यही कारण है कि यूज़र्स बेहद इसे पसंद करते है. एक बार फिर व्हाट्सएप नें एक नया अपडेट लाया है जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
दरअसल वॉट्सएप रिएक्शन फीचर को रोल आउट होने के दो महीने बाद बड़ा अपडेट मिल रहा है. पहले यह फीचर केवल 6 रिएक्शन लाइक, लव, लाफ, सरप्राइज, सेड और थैंक्स तक सीमित था लेकिन अब वॉट्सऐप ने एक बड़ा अपडेट दिया है. अब यूजर 6 रिएक्शन ही नही बल्कि कोई भी रिएक्शन मैसेज पर कर सकते हैं. मेटा के सीईओ, मार्क जुकरबर्ग ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पर इस नई सुविधा की घोषणा की है. इसकी सुविधा उपयोगकर्ता एप के नए वर्जन में पा सकते हैं.
गौर हो कि इस फीचर के बाद से यूजर अपने मन मुताबिक इमोजी भेज पाएंगे. इससे पहले सिर्फ 6 इमोजी रिएक्शन का विकल्प था. एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले वक्त में वॉट्सऐप में कई अन्य फीचर जुड़ने के संकेत हैं जिसमें एप का उपयोग एक के अलावा कई डिवाईस मे उपयोग करने का मौका मिलेगा. इसी के साथ कई अन्य और बदलाव आने वाले समय में देखने को मिल सकता है.