Uttarakhand News : उत्तरकाशी में प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज बंद कर दी गई है. वहीं भय्या दूज के पर्व पर यमुनोत्री धाम के कपाट कल बंद किए जाएंगे. इस तरह से कई धाम के कपाट बंद किए गए है. जिसमे आज अन्नकूट पर्व पर मां गंगा के कपाट बन्द कर दी गई है. और धामों के कपाट बन्द करने का समय आज दोपहर 11 बजकर 47 मिनट पर था. इस तरह आज उत्तरकाशी में प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट, मां गंगा के कपाट बन्द कर दिए गए है.
बता दें कि आज 12 बजे मां गंगा की उत्सव डोली रवाना होगी. शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव के लिए रवाना होगी. कल दोपहर 1 बजे शीतकालीन गंगा मंदिर में प्रवास होगा. मा गंगा की भोग मूर्ति, उत्सव डोली प्रवास करेंगी. वहां श्रदालु 15 नवंबर से मुखवा में मां गंगा के दर्शन कर पाएंगे. गंगोत्री मंदिर समिति ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. शुक्रवार सुबह से ही गंगोत्री में पूजा अर्चना शुरू होगी. मुखवा में गांव में मां गंगा के स्वागत के लिए तैयारीयां जोरों पर है. मुखवा गांव के लिए सेना बैंड की धुन में उत्सव डोली रवाना होगी.
ऐसे में देहरादून में चार धामों के कपाट बंद करने की तैयारियां शुरू हो गई है. जहां सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट आज बंद किए गए है. और कल बाबा केदारनाथ, यमुनोत्री मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. वही बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को बंद होंगे. और इस बीच गंगोत्री मंदिर समिति ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. शुक्रवार सुबह से ही गंगोत्री में पूजा अर्चना शुरू होगी. मुखवा में गांव में मां गंगा के स्वागत के लिए तैयारीयां जोरों पर है. मुखवा गांव के लिए सेना बैंड की धुन में उत्सव डोली रवाना होगी. इससे पहले बदरीनाथ में पंच पूजा की रस्में निभाई जाएंगी.