
लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र में अज्ञात खनन माफियाओं ने एक किसान का खेत खोद कर खेत में बहुत बड़े-बड़े खड्डे बना दिए। जिसे देख कर ऐसा लगता है की जैसे खनन माफियाओं को किसी का भी कोई खौफ नहीं है।
किसान वरीस अहमद का कहना है की (तीन दिन वह गाँव में ही दादा खान के उर्स में व्यस्त थे जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात खनन माफियाओं के द्वारा उनके खेत को खोदकर तालाब में तब्दील कर दिया गया है।
इस मामले में एसडीएम लक्सर गोपालराम बिनवाल का कहना है की अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।