कैश रखने का झंझट होगा खत्म, RBI लांच करेगा Digital Rupee, ऐसे किया जा सकेगा इस्तेमाल

CBDC केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए मुद्रा नोटों का एक डिजिटल रूप है. वित्त वर्ष 2022-23 के सत्र के दौरान इसको लेकर वित्त मंत्री ने घोषणा की थी और कहा था कि इसी वर्ष हम डिजिटल रुपए को लांच करने की तैयारी में है. वही आज यानी कि 1 नवंबर को डिजिटल रुपए लांच किया जा रहा है.

Desk: भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) डिजिटल पेमेंट को और बढ़ावा देने के लिए आज डिजिटल रुपी लॉन्च करेगा. सबसे पहले इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होलसेल सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. वही माना जा रहा है कि रिटेल सेगमेंट के डिजिटल रुपी को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है.रिटेल सेगमेंट के डिजिटल रुपी को चुनिंदा जगहों और क्लोज ग्रुप कस्टमर्स और मर्चेंट के लिए पेश किया जाएगा.

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 7 अक्टूबर को CBDC (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) को लेकर एक कॉन्सेप्ट नोट पेश किया था, जिसमें डिजिटल रुपी के जल्द लाए जाने का जिक्र किया गया था. हालांकि अभी सिर्फ पायलट लॉन्च हो रहा है, जिसे चुनिंदा लोगों के लिए रोल आउट किया जाएगा.. आगामी समय में इसे रिटेल के लिए भी लांच किया जा सकता है.

हम आपको बताते है कि E-Rupee लाने का मकसद क्या है. दरअसल CBDC केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए मुद्रा नोटों का एक डिजिटल रूप है. वित्त वर्ष 2022-23 के सत्र के दौरान इसको लेकर वित्त मंत्री ने घोषणा की थी और कहा था कि इसी वर्ष हम डिजिटल रुपए को लांच करने की तैयारी में है. वही आज यानी कि 1 नवंबर को डिजिटल रुपए लांच किया जा रहा है.

बीते दिनों केंद्रीय बैंक की ओर से कहा गया था कि RBI डिजिटल रुपया का उद्देश्य मुद्रा के मौजूदा रूपों को बदलने के बजाय डिजिटल करेंसी को उनका पूरक बनाना और उपयोगकर्ताओं को भुगतान के लिए एक अतिरिक्त विकल्प देना है.

Related Articles

Back to top button