तमिलनाडु के नीलगिरि हिल्स में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया है।
आज शाम तक उनके पार्थिव शरीर के एक सैन्य विमान से दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। वही बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार कल दिल्ली छावनी में होगा। लोगों को अंतिम सम्मान देने के लिए उनके पार्थिव शरीर को उनके घर में सुबह 11 बजे से दोपहार 2 बजे तक रखा जाएगा।
इसके बाद अंतिम यात्रा कामराज मार्ग से शुरू होकर बराड़ स्क्वायर श्मशान घाट तक जाएगी। उत्तराखंड सरकार ने बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर 9 दिसंबर से तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। वहीं जनरल रावत के निधन पर अमेरिका, रूस, चीन और पाकिस्तान ने भी शोक जताया है।