जिसको चाहेंगे वही यहां से सांसद बनेगा…’धनंजय सिंह’ ने बसपा को दिया जवाब…

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी के चुनाव लड़ने से इंकार के बीच धनंजय सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. जो इस प्रकार से बोलें कि गलत हुआ…आहत हैं… चुनाव नही लड़ रहीं मेरी पत्नी… अब निर्दलीय नामांकन का समय नहीं बचा था. 10 प्रस्तावक चाहिए थे, लेकिन जिसको चाहेंगे वही यहां से सांसद बनेगा.

Lokshabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में ओर-छोर का कुछ पता नही चल रहा है, कि कब किस दल में फेरबदल हो जाए. काफी उठा-पटक मची है. पहले और दूसरे चरण के बाद अब कल मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान होना है. ऐसे में जौनपुर से पत्नी (श्रीकला) के चुनाव लड़ने से इंकार पर धनंजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होनें कहा है कि गलत हुआ, आहत हूं, मेरी पत्नी चुनाव नहीं लड़ रहीं है. और अब निर्दलीय नामांकन का समय नहीं बचा था. लेकिन जिसको चाहेंगे वही यहां से सांसद बनेगा.

आपको बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी के चुनाव लड़ने से इंकार के बीच धनंजय सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. जो इस प्रकार से बोलें कि गलत हुआ…आहत हैं… चुनाव नही लड़ रहीं मेरी पत्नी… अब निर्दलीय नामांकन का समय नहीं बचा था. 10 प्रस्तावक चाहिए थे, लेकिन जिसको चाहेंगे वही यहां से सांसद बनेगा.

ऐसे में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीएसपी को कोई नहीं जानता, जौनपुर की सीट की वजह से लोग बीएसपी को जिंदा समझने लगे थे. बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर तमाम बड़े नेता लोगों को आम जनता तक नहीं जान पाती मुझ पर जो भी आरोप लगा रहे दबाव का अगर मुझ पर दबाव होता तो मैं चुनाव नहीं लड़ता. यह दबाव मायावती के ऊपर था. पूरे प्रदेश में मायावती को जनता धिकार देगी इसलिए मायावती मेरे ऊपर आरोप लगा रही है.

Related Articles

Back to top button