लखनऊ समेत इन जिलों के लोगों को जल्द मिल सकती है गर्मी से निजात, तेज रफ्तार के साथ चलेंगी हवाएं…

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अफगानिस्तान के पास सक्रिय जलवायवीय विक्षोभ के चलते मौसम में परिवर्तन हो सकता है. इस विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के लोगों को भीषण गर्मी से बेहद राहत मिलने के आसार है.

प्रदेश भर में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल है. एक तरफ लू के थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है तो वहीं दूसरी तरफ करारी धुप ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस बीच मौसम विभाग ने थोड़ी राहत भरी खबर दी है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज यूपी में लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की बारिस होने के आसार हैं.

IMD द्वारा जारी मौसम विज्ञप्ति के मुताबिक, गुरुवार को पूरे उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विज्ञान विभाग ने हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान जताया है. तेज हवाओं और हल्की बारिश के साथ तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अफगानिस्तान के पास सक्रिय जलवायवीय विक्षोभ के चलते मौसम में परिवर्तन हो सकता है.

यह विक्षोभ धीरे-धीरे आगे बढ़कर पूरे उत्तर भारत समेत जम्मू कश्मीर तक अपना असर दिखाएगा. इस विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के लोगों को भीषण गर्मी से बेहद राहत मिलने के आसार है. बता दें कि बीते, बुधवार को राजधानी लखनऊ में सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस यानी अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक यानी 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी यूपी और कानपूर नगर, आगरा एवं रामपुर जिलों में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान इन जगहों पर अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button
Live TV