
नई दिल्ली- लखनऊ में वास्तुकला की सहायक आचार्य डॉ. फरहीन बानो को आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा सम्मानित किया गया.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया.फरहीन बानो सम्मानित होने पर ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं भी मिली.
बता दें कि पर्यावरण प्रयोगशाला, वीआर लैब, वैकल्पिक भवन निर्माण सामग्री लैब सहित विभिन्न प्रयोगशालाओं के कुशल प्रबंधन में इनका योगदान सराहनीय रहा है, अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करने वाला है.
इसके अलावा राष्ट्रपति द्वारा फतेहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय अस्ती की प्रधानाध्यापिका आशिया फारूकी को भी सम्मानित किया गया है. आशिया फारूकी को भी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई दी गई.शिक्षा के प्रसार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आपका योगदान अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणादायी है.
साथ ही शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए बुलंदशहर स्थित शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज के प्राचार्य चंद्र प्रकाश अग्रवाल को भी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.प्राचार्य चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने आधुनिक शिक्षा के विस्तार और नए प्रयोगों से छात्रों के जीवन में नई दिशा प्रदान करने के लिए अच्छा काम किया है.
मेरठ स्थित के.एल. इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक सुधांशु शेखर पंडा को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023’ से सम्मानित होने पर ढेरों बधाई मिली है. बच्चों की शिक्षा को रुचिकर बनाने में इनका अच्छा प्रयास रहा है.