कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय अंतू देहात में पानी कमर तक भरा हुआ है। बच्चे घर से पढ़ाई करने के लिए तो जरूर निकलते हैं लेकिन विद्यालय पहुंचने के बाद विद्यालय परिसर में कमर तक पानी भरा हुआ देखकर पानी में डुबकी लगाते हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर विद्यालय के छत पर चढ़कर छलांग लगाकर पानी में तैरते हुए नजर आते हैं।
आपको बता दें यह विद्यालय पंडित हीरालाल छवि राज कुंवर महाविद्यालय के जमीन में अवैध रूप से संचालित हो रहा है महाविद्यालय के प्रबंधक ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों तक की है शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विद्यालय कहीं और शिफ्ट करने के लिए आदेश दिया था। जिसकी जमीन ग्राम सभा में चिन्हित हो चुकी है फिर भी जिला बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से इसी जर्जर भवन में बच्चों की जिंदगी की परवाह ना करते हुए बच्चों को डूब कर मरने के लिए भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।
योगी सरकार शिक्षा को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन प्रतापगढ़ बेसिक शिक्षा विभाग सरकार की मंशा पर पानी फेरता हुआ दिख रहा है। शिक्षा विभाग ने जल्द ही आवंटित जमीन पर विद्यालय नहीं बनवाया तो बच्चों को कभी भी गंवानी पड़ सकती है।
वर्ष 2012 से इस अवैध निर्मित विद्यालय को यहां से शिफ्ट करने के लिए ग्राम सभा द्वारा आवंटित जमीन पर भवन निर्माण के लिए तत्कालीन प्रमुख सचिव जिलाधिकारी एवं बीएसए प्रतापगढ़ इस अनुरोध के साथ कई बार की विद्यालय अवैध रूप से बिना किसी अधिकृत नवायत के गलत जमीन पर बना है। जिसका शिक्षा विभाग के पास कोई भी अभिलेख नहीं है मालिकाना अभिलेख ना होने के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग एवं बीएसए प्रतापगढ़ इस पूरे मामले से अपने को अनभिज्ञ बताते हैं जबकि इसके बारे में पिछले एक दशक से सरकार एवं शासन से अनुरोध किया गया है।