छात्र नहीं जमाकर पाया फीस, तो गुरुजी ने हड़प ली बाइक, कहा-पैसा लाना, बाइक ले जाना!

बुलंदशहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको जानकर आप चौंक जाएंगे. और यह खबर आपको यह सोचने को विवश कर देगी कि शिक्षा का व्यवसायीकरण किस तरह से स्कूलों पर हावी है. दरअसल यह पूरा मामला बुलंदशहर जिले से सामने आया है. यहां जब 12वीं में पढ़ने वाला छात्र ज्ञानेंद्र वशिष्ठ जब अपने स्कूल प्रवेश पत्र लेने गया तो मास्टर साहब से उसे पता चला कि 15,400 रुपये उसकी फीस बाकी है.

लखनऊ- बुलंदशहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको जानकर आप चौंक जाएंगे. और यह खबर आपको यह सोचने को विवश कर देगी कि शिक्षा का व्यवसायीकरण किस तरह से स्कूलों पर हावी है. दरअसल यह पूरा मामला बुलंदशहर जिले से सामने आया है. यहां 12वीं में पढ़ने वाला छात्र ज्ञानेंद्र वशिष्ठ जब अपने स्कूल प्रवेश पत्र लेने गया तो मास्टर साहब से उसे पता चला कि 15,400 रुपये फीस बाकी है.

छात्र ने तुरंत फीस भरने में असमर्थता जताई तो गुरुजी ने उसकी बाइक ही जब्तकर ली. साथ ही गुरुजी ने फरमान सुना दिया कि जबतक बाइक गिरवी नहीं रखोगे तब तक एडमिड कार्ड नहीं दिया जाएगा.

बेचारा छात्र करता भी तो क्या! ऐसी स्थिति में छात्र ने अपनी बाइक गुरुजी के पास गिरवी रखकर एडमिट कार्ड लेना ही उचित समक्षा. लेकिन नीचता की हद तो तब हो गई जब कॉलेज प्रशासन ने बाकायदा मुहर मारकर छात्र को एक रशीद दी जिस पर लिखा था ‘पैसा लाना, बाइक ले जाना!’

Related Articles

Back to top button