भारत कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसी बीच देश में अब तक 37 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही भारत में अबतक कोरोना वैक्सीन की कुल 112 करोड़ 33 लाख डोज दी गई है।
वहीं बताया जा रहा है कि जायडस कैडिला की वैक्सीन अभी केवल वयस्कों को ही लगाई जाएगी। आपको बता दे कि अभी हाल ही में भारत सरकार ने जाइडस कैडिला कंपनी के टीके ‘ जाइकोव-डी ‘ की एक करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिया था।
जाइकोव-डी टीके को भारत के औषधि नियामक ने 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दी थी। वहीं सुई मुक्त इस वैक्सीन की हर डोज देने के लिए 93 रुपये की कीमत वाले एक डिस्पोजेबल दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की जरूरत होगी, इस वैक्सीन की तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतर पर दिया जाएगा। यह वैक्सीन पूरी तरह स्वदेशी है।