
- 9 जून दोपहर 12.30 बजे आएगा रिजल्ट
- लगभग 48 लाख छात्रों ने दी थी बोर्ड की परीक्षा
- लम्बे समय से छात्र कर रहें हैं परीक्षा परिणाम का इंतज़ार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आगामी 9 जून को कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणाम जारी करेगा. 9 जून को दोपहर 12.30 बजे बोर्ड रिजल्ट जारी किया जाएगा. बता दें की बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चूका है और सभी केंद्रों ने कॉपी चेकिंग के बाद बोर्ड मुख्यालय को नंबर भेज दिए गए हैं. गौरतलब है कि इस बार लगभग 48 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी और वो सभी अब अपने परिणाम का इंतज़ार बेसब्री से कर रहें हैं.
उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाई स्कूल तथा इंटर के परीक्षा परिणाम एक साथ 9 जून दोपहर 12:30 बजे जारी किए जाएगें. छात्र यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर देख सकेंगे.

आपको बता दें कि इस बार कुल 48 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के थे और 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं के थे. गौरतलब है कि इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 51,92,689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन परीक्षा सिर्फ 48 लाख छतरों ने ही दी थी.