दुबई के शासक किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने अपनी पत्नी राजकुमारी हया से तलाक ले लिया है। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हे अपनी पूर्व पत्नी और उनके बच्चों को 73 करोड़ डालर (लगभग 5,525 करोड़ रुपये) देने का आदेश सुनाया है। बता दें, ब्रिटेन के हाईकोर्ट ने किंग शेख मोहम्मद को तलाक के लिए लगभग 5500 करोड़ रुपये राजकुमारी हया को देने का आदेश दिया है।
आपको बता दें, यह तलाक दुनिया के सबसे महंगे तलाको में एक बताया जा रहा है। ब्रिटिश हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को अपनी पूर्व पत्नी हया बिंत अल हुसैन को 33.33 करोड़ डालर राशि देनी होगी। शेष राशि उनके बच्चों-अल जलीला और जायद को दी जाएगी। प्रिंसेस हया और उनके बच्चे, तब तक के लिए सुरक्षा के मद में 1.45 करोड़ डालर देने के लिए कहा गया है।
बता दें, 2019 में प्रिंसेस हया भागकर ब्रिटेन चली गई थीं। उन्होंने कहा था कि वह अपने पति से भयभीत हैं। उन्होंने ब्रिटेन की अदालत में याचिका दायर कर अपने दोनों बच्चों का संरक्षण देने की मांग की थी।