सिलीगुड़ी के मैंगो फेस्टिवल में दिखा विश्व का सबसे महंगा आम, हजारों में नहीं लाखों में है कीमत !

विश्व की सबसे महंगी आम की प्रजाति 'मियाज़ाकी' को भी प्रदर्शनी में रखा गया है. इस आम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 2.75 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है. विश्व के सबसे महंगे 'मियाज़ाकी' प्रजाति के आम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

सिलीगुड़ी; पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 9 जून से गीतांजलि मैंगो फेस्टिवल प्रारंभ हो गया है. इस मैंगो फेस्टिवल में देश-विदेश की आम की कई वैरायटियों को प्रदर्शित किया जा रहा है. महोत्सव में आम की 262 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया जाएगा. फेस्टिवल में विश्व की सबसे महंगी आम की प्रजाति ‘मियाज़ाकी’ को भी प्रदर्शनी में रखा गया है. इस आम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 2.75 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है. विश्व के सबसे महंगे ‘मियाज़ाकी’ प्रजाति के आम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

बता दें कि एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म (एसीटी) के सहयोग से मोडेला केयरटेकर सेंटर एंड स्कूल (एमसीसीएस) के प्रयासों से इस आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में विश्व की महंगी से महंगी आम की प्रजातियों का प्रदर्शन किया जाता है.

मियाजाकी आम कच्चा होने पर बैंगनी रंग का होता है. पकने के बाद यह लाल रंग में तब्दील हो जाता है. इस आम का वजन तकरीबन 350 ग्राम होता है. मियाजाकी आम की खेती पश्चिम बंगाल में प्रारंभ की गई थी. इस आम का स्वाद लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. इस आम में अन्य आमों की अपेक्षा रेशे बिल्कुल भी नहीं पाए जाते हैं.

Related Articles

Back to top button