उत्तर प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य में बदमाश बेखौफ होकर घूम रहे हैं। इसी बीच राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक बडी चोरी की घटना सामने आई है। जहाँ सीतापुर रोड के किनारे बने मकान में घुसकर लाखों रुपए के सामान चुराकर फरार हो गए।
करीब 20 लाख की हुई चोरी
पूरा मामला सीतापुर रोड बीकेटी के मौर्यानगर कॉलोनी का है। जहां चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने मकान की आलमारी को तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और हजारों की नकदी बटोर ले गए। दरअसल, बड़े भाई की मृत्यु होने पर छोटा भाई परिवार समेत अटरिया सीतापुर के नकरहा वीरसिंह पुर गांव अपने पैतृक घर गया था। वहीं जब आज सोमवार को वह अपने घर पहुंचा तो घर में आलमारी और बक्से टूटे हुए मिले। मकान मालिक के मुताबिक करीब 20 लाख रुपए के सामान और नकदी की चोरी हुई है।
पुलिस पर स्थानीय लोगों ने खड़े किए सवाल
चोरी की इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। मकान मालिक ने मामले की बीकेटी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं इस घटना के बाद लखनऊ पुलिस की पेट्रोलिंग पर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। आपको बता दें चोरी का मामला बीकेटी थाने के लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुई है। इसके अलावा पहले भी यहां कई चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।