CNG Price hiked :  फिर बढ़े सीएनजी के दाम, अब चुकाने होंगे प्रति किलोग्राम इतने रूपय…

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली-एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमतों में 2 रूपय की बढ़ोतरी की। बढ़ी हुई कीमत आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली के एनसीटी में एक किलो सीएनजी की कीमत अब 75.61 रुपये होगी।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली-एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमतों में 2  रूपय की बढ़ोतरी की।  बढ़ी हुई कीमत आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।  मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली के एनसीटी में एक किलो सीएनजी की कीमत अब 75.61 रुपये होगी।

जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 78.17;  मुजफ्फरनगर, में 80.84 रुपये;  गुरुग्राम में, 83.94 रुपये;  रेवाड़ी में, 84.27रुपये;  करनाल और कैथल में 84.27 रुपये और कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 87.40 रुपये बता दे कि  सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर पिछले साल अक्टूबर से सीएनजी के दाम बढ़ा रहा है।  और  बीते 6 दिनों में ये दूसरी बार दामों में बढ़ोत्तरी हुई है हालांकि राहत की बात यह है कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ ।

Related Articles

Back to top button
Live TV