भारतीय टीम में हो सकता है बड़ा फेरबदल, सूर्यकुमार यादव-केएल राहुल पर सस्पेंस, दो खिलाड़ी टीम इंडिया में कर सकते हैं वापसी

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. गौरतलब बात ये है की चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर द्वारा चुनी गई भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन पर सवाल उठने का सिलसिला शुरू हो गया है.

स्पोर्ट्स डेस्क- वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. गौरतलब बात ये है की चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर द्वारा चुनी गई भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन पर सवाल उठने का सिलसिला शुरू हो गया है. आपको बता दे की भारतीय स्क्वॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी टीम शुमार किया गया है. राहुल हाल ही में चोट से ठीक होकर वापसी की है और इस बीच उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है. चोट के बाद से उन्हें बिना किसी मैच खिलाये ही टीम में शामिल कर लिया गया है. इसी के चलते के एल राहुल के टीम में शामिल होने पर सवाल उठ रहे है,

वही दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव पर भी आशंका जताई जा रही है दरअसल सूर्यकुमार यादव का वनडे में रिकॉर्ड काफी ख़राब रहा है, तीन मैच में लगातार पहली बाल पर आउट होने से सूर्यकुमार की परफॉरमेंस ख़राब हो गई है जिसके बाद भी उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया।

इन दोनों प्लेयर्स पर लगातार सवाल उठ रहे है लेकिन हम आपको बता दे की इन दोनों ही प्लेयर्स की जगह अभी टीम में फाइनल नहीं हुई है इनमे बदलाव किया जा सकता है, दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मुताबिक, वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 देशों को अपनी टीमें 5 सितंबर तक घोषित करना था. सभी ने ऐसा किया भी. मगर आईसीसी ने इन सभी देशों को 28 सितंबर तक बदलाव की मंजूरी भी दी है.कोई भी देश अपनी टीम में बगैर आईसीसी की इजाजत के 28 सितंबर तक बदलाव कर सकता है या पूरी टीम भी बदल सकता है.सभी देशों को 28 सितंबर तक फाइनल 15 सदस्यीय टीम बतानी होगी. इसके बाद आईसीसी की मंजूरी के बाद ही बदलाव किया जा सकेगा
.
टीम में शुमार सभी खिलाड़ियों का चयन काफी महत्वपूर्ण है क्युकी भारतीय टीम इस समय एशिया कप खेल रही है. इसके बाद अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. ऐसे में टीम का चयन सही ढंग से हो ये बेहद जरुरी है।

Related Articles

Back to top button
Live TV