मालगाड़ी डिरेल होने से रेलवे विभाग में मचा हड़कंप, पहाड़ का मलवा गिरने से इंजन सहित दो बोगी प्रभावित

सोनभद्र के ब्रह्मा बाबा पुल के पास घघर नदी पुल के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई. मालगाड़ी डिरेल होने से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया.

सोनभद्र- यूपी के सोनभद्र में बड़ा हादसा होने से टल गया.सोनभद्र के ब्रह्मा बाबा पुल के पास घघर नदी पुल के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई. मालगाड़ी डिरेल होने से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया.

प्रयागराज मंडल चीफ हिमांशु सहित अधिकारी मौजूद रहे.मालगाड़ी के आगे पहाड़ का मालवा गिरने से प्रभावित हुई. मलवा गिरने से इंजन सहित दो डब्बा प्रभावित हुआ है.चुर्क से चोपन की तरफ मालगाड़ी जा रही थी.

बता दें कि कोयला लेने मालगाड़ी चुर्क से चोपन की ओर जा रही थी. ट्रैक पर नजर पड़ी तो लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, मगर ट्रेन रुकने तक इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए थे. चालक ने इसकी सूचना तत्काल चुर्क रेलवे स्टेशन पर दी. घटना से ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ.

रेलवे अधिकारियों ने क्या कुछ कहा?

रेलवे के अधिकारियों को कहना है कि जल्द ही रेलवे ट्रैक से मलबा हटाकर रूट बहाल कर दिया जाएगा. इस दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

Related Articles

Back to top button