रायबरेली : खेतो में लगी आग से मची अफरा तफरी, कई बीघा फसल जलकर खाक

रायबरेली-रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवली के पूरे मालिक और पूरे टिकैत के मध्य स्थित खेतों में मशीन की मदद से पराली से भूसा बनाते समय ट्रैक्टर ट्राली मं भरे जा रहे भूसें के साथ ही खेत में पड़ी पराली में आग लग गई। आग की उठती तेज लपटों को देखकर पास स्थित पूरे टिकैत और पूरे मालिन गांव में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों की चीख - पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता अग्नि ने अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते करीब 7 बीघे में आग फैल गई। ग्रामीणों ने टुल्लू मशीन एवं बाल्टियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। अज्ञात कारणों से लगी आग से ट्रैक्टर ट्राली में भरा भूसा जलने के साथ ही करीब 7 खेतों में पड़ी पराली जलकर राख हो गई।

रायबरेली-रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवली के पूरे मालिक और पूरे टिकैत के मध्य स्थित खेतों में मशीन की मदद से पराली से भूसा बनाते समय ट्रैक्टर ट्राली में भरे जा रहे भूसें के साथ ही खेत में पड़ी पराली में आग लग गई। आग की उठती तेज लपटों को देखकर पास स्थित पूरे टिकैत और पूरे मालिन गांव में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों की चीख – पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता अग्नि ने अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते करीब 7 बीघे में आग फैल गई। ग्रामीणों ने टुल्लू मशीन एवं बाल्टियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। अज्ञात कारणों से लगी आग से ट्रैक्टर ट्राली में भरा भूसा जलने के साथ ही करीब 7 खेतों में पड़ी पराली जलकर राख हो गई।

वहीं ग्रामीणों की सूचना पर महराजगंज से पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा सुलग रही आग बुझाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय आग लगी लाइट आ रही थी जिससे टुल्लू मशीन चलाकर आग पर काबू पा लिया गया, वरना पूरे मालिन और पूरे टिकैत गांव में आग पहुंच जाती। यदि गांव में आग लग जाती तो बहुत भयावह मंजर हो जाता। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि इस चक में हर साल कंबाइन मशीन से फसल कटने के बाद खेतों में पड़ी पराली में आग लग जाती है। अगर हर बार दुर्भाग्यवश आग लगती है तो फसल कटने के पहले भी लग सकती है हमेशा फसल कटने के बाद ही आग ना लगती। वहीं गांव के ही कुछ जागरूक ग्रामीणों का कहना है कि हो सकता है जाने-अनजाने में किसी ने बीड़ी सिगरेट पीकर डाल दी होगी जिससे आग लग गई होगी।

 तो वहीं कुछ ग्रामीणों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि हो सकता है मशीन से भूसा बनाते समय मशीन में घर्षण होने से निकली चिंगारी से आग लग गई होगी। क्योंकि ट्रैक्टर ट्राली में चारों तरफ से बंद भूसे में भी आग लगी है। जिसमें सिर्फ मशीन से भूसा जाने का रास्ता रहता है। हालांकि आग कैसे लगी इसके पीछे ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। खेतों में आग कैसे लगी इसकी किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया रविवार की दोपहर पूरे मालिन गांव के पास खेतों में पड़ी पराली में अज्ञात कारणों से आग लगी थी। जिसमें पराली के अलावा किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझा दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Live TV