Third Unicorn: BharatPe के को-फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर ने नई कंपनी को शुरू करने का किया ऐलान

भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर रह चुके अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपनी पत्नी माधुरी ग्रोवर के साथ मिलकर एक नया स्टार्टअप शुरू किया है। अशनीर ग्रोवर की नई कंपनी का नाम थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड (Third Unicorn) है। भारतपे से एक खराब इग्जिट के बाद अब अशनीर ग्रोवर आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने शार्क टैंक इंडिया की जज रहीं अपनी पत्नी माधुरी जैन के साथ नई कंपनी को शुरू करने का ऐलान किया है।

टेक डेस्क. भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर रह चुके अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपनी पत्नी माधुरी ग्रोवर के साथ मिलकर एक नया स्टार्टअप शुरू किया है। अशनीर ग्रोवर की नई कंपनी का नाम थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड (Third Unicorn) है। भारतपे से एक खराब इग्जिट के बाद अब अशनीर ग्रोवर आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने शार्क टैंक इंडिया की जज रहीं अपनी पत्नी माधुरी जैन के साथ नई कंपनी को शुरू करने का ऐलान किया है।

अशनीर ग्रोवर भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर रह चुके हैं। बता दें कि अशनीर ग्रोवर ने अपने 40वें जन्मदिन पर कहा था कि यह दूसरे सेक्टर में जाने का समय है। यह थर्ड यूनिकॉर्न का समय है। इस ट्वीट से उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया था कि उनके अगले स्टार्टअप का नाम थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड होगा।

बता दें, अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने मार्च 2022 में BharatPe के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था। वह हाल के महीनों में सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहे हैं और उनकी ‘आत्मकथा’, ‘डोगलापन’ नामक पुस्तक दिसंबर में जारी की गई थी।

Related Articles

Back to top button