राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की यह तस्वीर तेजी से हो रही वायरल, करौली दंगों के बीच सामने आई दिल छू लेने वाली तस्वीर…

एसएसपी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा पर एक अनमोल जीवन बचाने के लिए बहुत गर्व है। इस तस्वीर के लिए हजार प्रशंसा के शब्द भी कम पड़ जाएंगे।"

एक तस्वीर हजार चीजें बयां कर देती है। इसी तरह की तस्वीर राजस्थान के हिंसा प्रभावित इलाके करौली से सामने आई है। तस्वीर में राजस्थान पुलिस का एक कांस्टेबल गोद में एक बच्चे को उठाए जलती हुई इमारतों के पीछे संकरी गलियों से भाग रहा है। शामली के एसएसपी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने राजस्थान के दंगा प्रभावित इलाके करौली से सामने आई इस तस्वीर को ट्विटर पर सांझा किया है।

तस्वीर में कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा एक बच्चे को गोद में लिए दौड़ता हुआ दिखाई दे रहे है और उनके आसपास के घर जल रहे हैं। दरअसल, दंगाइयों ने इलाके के कुछ घरों में आगजनी कर दी थी इस दौरान राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा की नजर एक बच्चे पर पड़ी जिसे बचाने के लिए उन्होंने उसे अपनी गोद में उठाया और लेकर दौड़ पड़े।

एसएसपी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा पर एक अनमोल जीवन बचाने के लिए बहुत गर्व है। इस तस्वीर के लिए हजार प्रशंसा के शब्द भी कम पड़ जाएंगे।”

Related Articles

Back to top button
Live TV