कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन से पूरी दुनिया दहशत में है। भारत में भी ओमिक्रॉन के दो केस मिले है। ओमिक्रॉन वैरियंट के मामले सामने आने के बाद से ही सरकार अलर्ट हो गई है। और विदेश से आने वाले लोगो का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा रही है। इस बीच आंध्र प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पिछले 10 दिनों में यहां विदेशों से लगभग 60 यात्री पहुंचे हैं, इनमें से नौ अफ्रीका से आए हैं। 60 में से 30 यात्री विशाखापट्टनम में रुके हुए हैं, जबकि बाकी 30 राज्य के अलग-अलग जगहों के लिए रवाना हो चुके हैं।
कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने भारत में दस्तक दे दी है। देश ओमिक्रॉन के पहले दो मामले कर्नाटक में मिले हैं। बता दें जिनमें से एक की उम्र 46 और दूसरे की 66 साल है। हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की आशंका है। यह 5 गुना तक ज्यादा संक्रामक हो सकता है। अब तक ओमिक्रॉन के 29 देशों में 373 केस मिल चुके हैं।