
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी टीना डाबी, जिनकी पहली शादी ने राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं थी, वह फिर से शादी कर रही हैं। टीना डाबी आज यानी 20 अप्रैल को IAS प्रदीप गवांडे के साथ जयपुर के एक पांच सीतारा होटल में सात फेरे लेगी। वहीं बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल को उनका रिसेप्शन भी रखा गया है।
वहीं IAS प्रदीप गवांडे के साथ अपनी सगाई की खबर कुछ दिन पहले टीना डाबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के माध्यम से साझा की थी। बता दे कि डाबी ने पिछले साल के अंत में अतहर आमिर खान को तलाक दे दिया, जिनसे उन्होंने 2018 में शादी की थी।

2015 में सिविल सेवाओं के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में टीना डाबी ने टॉप किया था, उसी वर्ष अतहर खान दूसरे स्थान पर रहे थे। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक करने वाली टीना डाबी प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली पहली दलित बनने के बाद सुर्खियों में आईं थी , वह भी पहले प्रयास में।