TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कैश फॉर क्वेश्चन पर दिया जवाब, बोलीं BJP के पास कोई सबूत नहीं

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कैश फॉर क्वेश्चन पर दिया जवाब, बोलीं BJP के पास कोई सबूत नहीं

Bharat Samachar Desk: पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर संसद में पैसे लेकर सवाल (कैश फॉर क्वेश्चन) के मामले में आरोप लगे थे. महुआ मोइत्रा और बीजेपी नेताओं के बीच विवाद और जुबानी जंग लगातार जारी है. टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा केंद्रीय मंत्री निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) के द्वारा आरोप लगाए गए है. उस आरोप को महुआ मोइत्रा ने खारिज कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के बयान पर महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक्स (X) से जवाब दिया है कि अनुराग ठाकुर ने कहा था, यह राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) का मामला है. तो शीघ्र ही इसकी उचित जांच और कार्रवाई करना चाहिए. महुआ मोइत्रा ने कहा कि भाजपा के कैश फॉर क्वेश्चन का आरोप विफल हो गया है. उनके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है.

बता दें कि BJP सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दायर की थी. जिस संबंध में दो नवंबर को महुआ मोइत्रा एथिक्स कमेटी (Ethics Committee) के समक्ष पेश होंगी. निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा दोनो के बीच जुबानी वॉर के दौरान निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष (LokSabha Speaker) ओम बिरला (Om Birla) के समक्ष पत्र लिखकर पैसे के बदले सवाल पुछने का आरोप लगाए थे.

Related Articles

Back to top button