वाराणसी: यूपी में अब सातवें और आखिरी चरण का रण बाकी है जो कि 7 मार्च को होगा जिसको लेकर समाजवादी पार्टी कोई भी कसर छोड़ने के मूड में नहीं है. आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूर्वांचल के 3 जिलों में 6 जनसभाओं से लोगों को साधने उतरेंगे. आज मऊ,गाज़ीपुर,चन्दौली और वाराणसी में अखिलेश यादव के कार्यक्रम होंगे.
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 11.30 बजे मऊ के घोसी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे अखिलेश. तो वही 12.20 पर गाज़ीपुर के जहूराबाद, 1.15 बजे जंगीपुर और दोपहर 2 बजे गाज़ीपुर के लंका मैदान में सपा प्रमुख लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील करेंगे. गाज़ीपुर के बाद चंदौली में दोपहर 2 . 50 पर जनसभा की सम्बोधित कर अखिलेश यादव भाजपा और मोदी के गढ़ बाबा की नगरी काशी में हुंकार भरेंगे और रोड शो कर अपना दम खम दिखाएंगे. वाराणसी में अखिलेश यादव का रोड शो रात 8 बजे से शुरू होगा जिसका नाम सपा ने विजय रथ यात्रा रखा है.
गौरतलब है कि वाराणसी में सबसे अंतिम चरण में चुनाव है जिसको लेकर आज काशी में नेताओं का जमावड़ा होने जा रहा है.अखिलेश का रोड शो आज काशी में तब हो रहा है जब खुद पीएम अपने गढ़ में दो दिवसीय वाराणसी के दौरे पर होंगे और रोड शो समेत जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे.
बता दें कि वाराणसी पर पूरे देश की नज़रें टिकी है क्यों कि भाजपा ने 2017 के विधान सभा चुनाव में सारी 8 सीटों पर भाजपा ने कब्ज़ा किया था अब इस बार ये सीटें वाराणसी की जनता किसके पाले में डालती है ये देखने वाली बात होगी.