
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का आज जनदिन है. नितीश कुमार का ये 71वां जनदिन है. इस अवसर पर उन्हें देश भर के तमाम राजनीती से जुड़े लोगों समेत अन्य हस्तियां उनको इस खास मौके पर बधाइयाँ दे रहीं हैं. नितीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को हुआ था.
इस अवसर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशासन बाबू को जन्मदिन की शुभकामनायें दी है. एक ट्वीट में पीएम ने लिखा कि ‘बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की बधाई, उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करते हैं.’
इस बीच अन्य और भी बड़ी हस्तियां भी बिहार के मुख्यमंत्री को बधाइयाँ दे रही है.
बताते चलें कि नितीश कुमार अब तक सबसे अधिक समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रहने वाले पहले नेता हैं. अब तक उन्होंने 7 बार सत्ता की बाग़ डोर थमी है. करीब 16 वर्ष से बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं.