एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ इन दिनों भारत की ट्रेनों को डिरेल करने के प्रयास में कुछ अराजक तत्व लगे हुए है, हाल में यूपी के कुछ जिलों में ट्रेन की पटरियों पर सिलेंडर मिला था तो वहीं कही पर पटरियों पर इटें पत्थर बिछाए गए थे जिस्से की ट्रेन डिरेल हो सकें।
इस बार फिर से मामला यूपी के रायबरेली से बेनीकामा गांव के पास से सामने आया है, जहां मालगाड़ी पलटाने की साजिश की गई है। इस बार अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रख दिया था , पायलट की इसपर नजर पड़ते ही सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोकी दी, मौके पर रेल प्रबंधक एसएम शर्मा स्पेशल ट्रेन से बेनी कामा पहुंचे ।
मामले की जानकारी मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक ने जाकर घटनास्थल का जायजा लिया , उन्होनें बोला घटनास्थल की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है, डिरेल की साजिश करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे , कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई है, वहीं 6 गांवों में आरपीएफ, जीआरपी, स्थानीय पुलिस ने जांच की ।