UP: कोहरे के कारण रद्द हुई ट्रेनें फिर भी यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, परिवहन विभाग चलाएगा अतिरिक्त बसें

कोहरे के मौसम के दृष्टिगत् उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल से प्रारम्भ होने वाली तथा मण्डल से होकर प्रतिदिन आने-जाने वाली विभिन्न गाड़ियों का पूर्ण निरस्तीकरण एवं आवृत्ति में कमी करने का निर्णय उत्तर मध्य रेलवे ने लिया है.

डिजिटल डेस्क: देश में कोहरे के कारण सैकड़ों ट्रेने निरस्त हैं. इस कारण से यात्रियों को भारी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगो को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के को समस्यों से निजात दिलाने के लिए यूपी सरकार ने कमर कस ली है. प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवाहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा रेलगाड़ियों को निरस्तीकरण के दृष्टिगत् बसों का संचालन समुचित मात्रा में सुचारु रुप से किये जाए.

आपको बता दें कि कोहरे के मौसम के दृष्टिगत् उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल से प्रारम्भ होने वाली तथा मण्डल से होकर प्रतिदिन आने-जाने वाली विभिन्न गाड़ियों का पूर्ण निरस्तीकरण एवं आवृत्ति में कमी करने का निर्णय उत्तर मध्य रेलवे ने लिया है. यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो इसी के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा निरस्तीकरण के उपरांत अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न दिवसों में बहुत सी ट्रेने उत्तर प्रदेश से गुजरती है व उत्तरी, पूर्वी भारत एवं मध्य भारत के प्रमुख शहरों के मध्य संचालित होती है.

आपको बता दें कि उत्तर रेलवे की सैकड़ों ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त किया है. जिस कारण से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए यूपी सरकार ने फैसला लिया है परिवहन विभाग में अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त बसों के संचालन से लोगो को काफी सहुलियत मिलेगी साथ ही आवागमन में होने वाली परेशानियों से कम सामना करना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button