Trending : स्कूली बच्चे ने घर पर बनाई शराब, दोस्त को पिलाया तबियत हुई खराब, जानें पूरा मामला…

केरल के त्रिवंनतपुरम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यह एक 12 वर्षीय सरकारी स्कूल का छात्र है. जिसने अपने घर पर ही यूट्यूब से शराब बनाना सीखा और बनाकर अपने दोस्त को पिलाई, जिसे पिटे ही उसके दोस्त की हालत ख़राब हो गयी और उसे आनन – फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

सूत्रों के मुताबिक यह शुक्रवार की घटना है. दोनों छात्र एक सरकारी विद्यालय में पढ़ते है. बच्चे ने यूट्यूब से देखकर घर पर रखे अंगूर से यह पेय पदार्थ बनाने की कोशिश की है, बच्चे ने बताया की उसने शराब बनाने के लिए उसे एक बोतल में भरकर उसे ज़मीन में दबा दिया था, उसने बतया कि उसने इस पदार्थ को बनाने में कोई भी केमिकल या अल्कोहल का उपयोग नहीं किया था.

बच्चे की माँ ने बताया की उसे इस बारे में जानकारी थी की बच्चा घर पर ऐसा काम कर रहा है, पर माँ ने उस पर कोई ज्यादा गौर नहीं फ़रमाया। हालाँकि बच्चे की हालत ठीक है. उसे चिरायिनकीझू के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहा डॉक्टर्स ने बताया की तबियत में सुधार है. पुलिस ने इस पेय पदार्थ का सैंपल लेकर जाँच के लिए भेज दिया है. टीम जाँच में जुडी है. .

Related Articles

Back to top button