अमेरिका ने छोटे बच्चों के लिए फाइजर कोविड वैक्सीन को दी मंजूरी

अमेरिका ने अपने यहां 5 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर कोविड वैक्सीन को परमिशन दे दी है। जिसके बाद अब अमेरिका में लाखों बच्चों का जल्द ही टीकाकरण किया जा सकेगा। वहीं चीन, चिली, क्यूबा और संयुक्त अरब अमीरात के बाद अमेरिका भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है। जो अपने यहां छोटे बच्चों को टीका लगा रहे हैं।

अमेरिका ने  अपने यहां 5 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर कोविड वैक्सीन को परमिशन दे दी है। जिसके बाद अब अमेरिका में लाखों बच्चों का जल्द ही टीकाकरण किया जा सकेगा। वहीं चीन, चिली, क्यूबा और संयुक्त अरब अमीरात के बाद अमेरिका भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है। जो अपने यहां छोटे बच्चों को टीका लगा रहे हैं।

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने  पैनल के साथ मंगलवार को चर्चा करने के बाद फाइजर वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत बच्चों के लिए दी है। वहीं FDA की प्रमुख ने कहा कि कोरोना के खिलाफ छोटे बच्चों का टीकाकरण हमें सामान्य स्थिति में लौटने के करीब लाने में मदद करेगा।

Pfizer और उसकी सहयोगी कंपनी BioNTech  ने एक क्लिनिकल ट्रायल किया था। जिसमें दो हजार से ज्यादा लोगों को शामिल करते हुए। कंपनी ने पाया कि वैक्सीन कोविड के खिलाफ 90 प्रतिशत से ज्यादा प्रभावी है। इसके अलावा कंपनी ने तीन हजार से ज्यादा बच्चों पर टीके की सुरक्षा को लेकर भी स्टडी की थी, जिसमें कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं पाया गया था। वहीं समिति के सदस्यों ने इस बात का निर्णय बच्चों के माता-पिता पर छोड़ दिया है कि वे अपने बच्चों को टीका दिलवाना चाहते हैं या नहीं।

Related Articles

Back to top button
Live TV