उमेश पाल हत्याकांड : अतीक की गाड़ी पलटने वाले सवाल पर बोले योगी के मंत्री- एक्सीडेंट होते रहते है लेकिन…

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को किसी हालत में बक्शा नहीं जाएगा। आरोपी चाहे पाताल में छिपे होंगे, उन्हें योगी सरकार की पुलिस ढूंढ निकालेगी। वहीं उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता माफिया अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाए जाने के दौरान गाड़ी पलटने की आशंका को लेकर कहा कि ने कहा कि सड़कों पर एक्सीडेंट होता रहता है। लेकिन हमारी कोशिश है कि एक्सीडेंट न होने पाए।

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, जब जैसे जरूरत होगी। उन्हे वैसे यहां पर लाया जाएगा।

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने पर मंत्री अनिल राजभर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था पहले से बहुत बेहतर हुई है। प्रदेश के किसी व्यापारी या फिर आम आदमी से पूछना चाहिए। आज आम आदमी हो या फिर व्यापारी हर कोई अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव विपक्ष में हैं तो उन्हे सवाल खड़ा करने के अलावा कुछ नहीं दिखेगा। लेकिन आम जनता सच्चाई जानती है।

Related Articles

Back to top button