Desk : लखनऊ में आज अनएकेडमी और पुलिस महानिसदेशक के साथ अनुबंध किये गए जिसमे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इस अनुबंध के मुताबिक अनएकेडमी संस्था द्वारा पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मियों के बच्चो को ये संस्था शिक्षोदया कार्यक्रम के तहत कोचिंग उपलब्ध कराएगी, जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से छात्रों को प्रदान किया जायेगा.
ये कोचिंग अनएकेडमी संस्था चयनित कोर्स और प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा के लिए छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कराएगी.अनुबंध के अनुसार पुलिस कर्मियों के शिक्षारत 1000 पुत्रियों को एक सामान्य परीक्षा के माध्यम से चयनित किया जायेगा और उनको मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी. इसके लिए 31 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिए गए हैं.
वही इस अभियान के दूसरी अतिरिक्त निशुल्क शिक्षा व्यवस्था के लिए सितम्बर माह में चयनित कोर्स में प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सितम्बर माह में परीक्षा का आयोजन किया गया और 1000 छात्रों को चयनित कर मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी.
इस प्रतिस्पर्धताम परीक्षा में चयनित पुलिसकर्मियों के पुत्र पुत्री 50 प्रतिशत की छूट के साथ कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. पहली प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा के लिए 31 जुलाई को एक परीक्षा आयोजित की जाएगी वही दूसरी परीक्षा सितम्बर माह में की जाएगी.