आस्था की आड़ में बेजुबान पशुओं पर हुड़दंगियों का कहर, भैंसा बुग्गी दौड़ पर पशुओं से सरेआम क्रूरता

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा मेले में आस्था की आड़ में बेजुबान पशुओं पर हुड़दंगियों का कहर जारी है। हापुड पुलिस प्रसाशन ने भैंसा बुग्गी दौड़ पर प्रतिबंध लगाया हुआ है

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा मेले में आस्था की आड़ में बेजुबान पशुओं पर हुड़दंगियों का कहर जारी है। हापुड पुलिस प्रसाशन ने भैंसा बुग्गी दौड़ पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, उसके बावजूद भी शहर में जमकर भैंसा- बुग्गी दौड़ हो रहीं हैं। लोग जान जोखिम में डालकर पशुओं से दौड़ लगाई जा रही है। वही पशु दौड़ के दौरान पशुओं से सरेआम क्रूरता भी हो रही है।

पशु को नकुली आर मारकर पशुओं को दौड़ाया जा रहा है, भैसा बुग्गी दौड़ के दौरान भारी संख्या में बाईको पर सवार युवक हुड़दंग मचाते हुए नजर आ रहे है, दौड़ के समय हाईवे पर पूरी तरह भैसा बुग्गी व बाईक सवार युवकों का कब्जा हो जाता है, वहीं लंपी वायरस को लेकर डीएम मेधा रूपम ने पशुओं पर मेले में आने से प्रतिबंध लगाया था। लेकिन मेले में बड़ी संख्या में पशुओं का आना शुरू हो गया है।

भैंसा बुग्गी दौड़ की आड़ में कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही। आस्था के नाम पर पुलिस प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद शहर में भैंसा- बुग्गी दौड़ जारी दौड के समय बाईकों पर बैठ कर युवक हुड़दंग मचाते हुए जा रहे हैं। वहीं भैंसा बुग्गी दौड़ में दौड़ के नाम पर लाखों रुपए का सट्टा लगाया जाता है। अब देखना यह होगा ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन कब कार्यवाही करता है।

Related Articles

Back to top button
Live TV