
Lucknow. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बढ़ती शीतलहर के प्रकोप में गरीबों की मदद के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को कम्बल वितरण, अलाव जलाने, भोजन वितरण तथा जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटने के लिए निर्देशित किया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि गरीब जनता से लेकर आम लोगों को इस सर्दी में जान बचाने के लाले पडे़ हुए है। भाजपा सरकार में न कहीं अलाव का इंतजाम है और न कहीं गर्म कपड़ों व कम्बल का वितरण हो रहा है। रैन बसेरा नाम के लिए हैं। सरकार गर्म एसी के कमरों में आराम कर रही है। भाजपा सरकार की संवेदनहीनता इस शीत लहर में जानलेवा साबित हो रही है।

आज लखनऊ में पारा मानक नगर, हंस खेड़ा स्थित एसबीएन इंटर कालेज परिसर में समाजवादी पार्टी की ओर से गरीबों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

हजारों महिलाओं, वृद्धों एवं जरूरतमंदों को कम्बल और कैलेण्डर बांटे गए। कम्बल वितरण कार्य का शुभारम्भ राजेन्द्र चौधरी द्वारा गया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट धीरज यादव एवं पंकज यादव द्वारा किया गया।

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने गरीबों को कम्बल वितरण के कार्य के लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस शीत लहरी में सरकारी रवैया संवेदनशून्य है। गरीब ठंड से मर रहे हैं। अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी प्रदेश भर में जनसेवा में लगे हैं। उन्होंने गरीबों में कम्बल वितरण किया। पूर्व विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह ‘साजन‘ भी कम्बल वितरण कार्यक्रम में शामिल रहे।