बड़ी खबर- यूपी बीजेपी को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह चौधरी को सौंपी गई कमान…

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष को लेकर जारी अटकलों पर विराम लग गया है। यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। कई बार की बैठकों में मंथन के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी को यूपी बीजेपी अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। भूपेंद्र चौधरी पश्चिम यूपी के बड़े जाट नेता हैं।

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष को लेकर जारी अटकलों पर विराम लग गया है। यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। कई बार की बैठकों में मंथन के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी को यूपी बीजेपी अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। भूपेंद्र चौधरी पश्चिम यूपी के बड़े जाट नेता हैं।

बता दें, कि भूपेंद्र चौधरी अभी पंचायती राज मंत्री है। छात्र जीवन के दौरान ही वे विश्व हिंदी परिषद से जुड़े और 1991 में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। जिसके बाद 2006 में उन्हें मुरादाबाद का क्षेत्रीय मंत्री बनाया गया। और फिर 2012 में उन्हें क्षेत्रीय अध्यक्ष बना दिया गया। 1999 में संभल से उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा लेकिन मुलायम सिंह से चुनाव हार गए।

भूपेंद्र चौधरी की पिछड़े समाज पर पकड़ मजबूत होने के चलते, भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा बनाये रखा. और प्रदेश में जब योगी सरकार बनी तब उन्हें पंचायती राज मंत्री का पद दिया। भूपेंद्र सिंह चौधरी को संगठन का बड़ा अनुभव भी है।

Related Articles

Back to top button