यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहली बार मिले. पीएम मोदी से भूपेंद्र चौधरी की यह मुलाकात तकरीबन 40 मिनट तक चली. इस दौरान यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने पीएम मोदी को बुके देकर उनका अभिनन्दन किया.
गुरूवार को यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली पहुंचे जहां से प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा के दोनों दिग्गज नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक चली बातचीत में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. 2024 के केंद्रीय चुनावों के लिहाज से भी इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.
भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद का नवीन दायित्व ग्रहण करने के पश्चात आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से भेट कर आभार व्यक्त किया।@narendramodi pic.twitter.com/kgi9pNIxHe
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) September 1, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद का नवीन दायित्व ग्रहण करने के पश्चात आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से भेट कर आभार व्यक्त किया.”