UP Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा कल से, सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रो पर रखी जाएगी निगरानी…

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से आरंभ हो रही है। बोर्ड ने इसकी सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं। इन परीक्षाओं के शुरू होने में अब दो दिन का ही समय बचा है। यूपीएमएसपी ने परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए इस बार कई सख्त इंतजार किए हैं।

एग्जाम सेंटर पर कड़ी सुरक्षा के लिए सभी कमरो में सीसीटीवी कैमरों का उचित इंतजाम किया गया है। वही, वायस रिकार्डर भी लगाए गए हैं। साथ ही इन सीसीटीवी कैमरों पर निगाह बनाए रखने के लिए प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। कक्ष निरीक्षक बनने लिए हर जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का डाटा मांगा गया था और खबर है कि इस बार कक्ष निरीक्षकों की ऑनलाइन ड्यूटी लगाई जाएगी।

वही, विंध्याचल मंडल में 280 परीक्षा केंद्र बनाया गया है मंडल के भदोही, सोनभद्र और मिर्जापुर जिले में बोर्ड की परीक्षा के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है । संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता प्रसाद पाल ने बताया कि मंडल में 280 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराया जाएगा ।

इस बार सुरक्षा के लिहाज से प्रश्न पत्रों को डबल लॉक में रखा गया है । एक चाबी केंद्र व्यवस्थापक के पास तो दूसरी अतिरिक्त केंद्र व्यवस्था के पास रहेगी। जिसे स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट के सामने खोला जाएगा । प्रश्न पत्रों को वितरित कर पुनः उसे लॉक कर दिया जायेगा। पुलिस अभिरक्षा में उसे केंद्रों पर भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button