उत्तर प्रदेश माध्यम शिक्षा बोर्ड ने आज हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया। जिसमें कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया। बता दे कि इस बार 10वीं का रिजल्ट 88.18 प्रतिशत रहा। और परीक्षा में 85.25 प्रतिशत छात्र पास हुए जबकि 91.69 प्रतिशत छात्राएं पास हुई।
कानपुर के प्रिंस पटेल ने 10वीं में टॉप किया
मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर को दूसरा स्थान
कानपुर की किरन कुशवाहा को भी दूसरा स्थान
कन्नौज के अनिकेत शर्मा को तीसरा स्थान मिला
कानपुर की पलक अवस्थी को चौथा स्थान मिला
प्रयागराज की आस्था सिंह को भी चौथा स्थान मिला
सीतापुर की एकता वर्मा को प्रदेश में 5वां स्थान
रायबरेली के अथर्व श्रीवास्तव को भी 5वां स्थान
कानपुर की नैंसी वर्मा को भी 5वां स्थान मिला
कानपुर की प्रांशी द्विवेवी को भी 5वां स्थान मिला
सीतापुर की शीतल वर्मा को प्रदेश में 6वां स्थान
सीतापुर की इशिता वर्मा को प्रदेश में 7वां स्थान
रायबरेली की कशिश यादव,मऊ की हर्शिता शर्मा को 7वां स्थान
रायबरेली के अजय सिंह,कानपुर के राज यादव को 8वां स्थान
बता दे कि आज शाम 4 बजे इंटर मीडिएट का रिजल्ट घोषित होगा। वहीं छात्र अपना परिणाम UPMS P.edu.in वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इस बात की जानकारी सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने दी. लम्बे समय से छात्र परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहें थे. और आज बोर्ड ने छात्रों के इंतज़ार को ख़त्म कर दिया।
आपको बता दें कि इस बार कुल 48 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के थे और 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं के थे. गौरतलब है कि इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 51,92,689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन परीक्षा सिर्फ 48 लाख छात्रों ने ही दी थी.