
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए यूपी की योगी सरकार कभी भी कठोर और सबको चौंका देने वाले फैसले लेने से नहीं चूंकती. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमें में गुरूवार को बड़ी उलटफेर हुई और एक साथ 22 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए.
यूपी सरकार में तबादले प्रशासन की रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा हैं. गुरूवार को हुए 22 आईपीएस अफसरों के तबादलों को भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है. हालांकि इस तबादले में कई पुलिस अधीक्षकों को डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. साथ ही कई आईपीएस अफसरों के नियुक्ति जिलों में बड़ी हेर फेर हुई है.
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में कानून व्यवस्था के दुरुस्तीकरण और आम जनता के लिए सुलभ न्याय सुनिश्चित करने के लिए ऐसी प्रशासनिक कार्रवाइयों का सिलसिला आए दिन देखने को मिलता रहता है. गौरतलब हो कि ये प्रशासनिक तबादलों की प्रक्रिया सीधे शासन स्तर से की जाती है लिहाजा अफसरों के लिए ये प्रक्रिया एक अप्रत्याशित शीर्ष प्रशासन का फैसला होता है.
इन IPS अफसरों के हुए तबादले
- संजीव सुमन मुजफ्फरनगर के नए SSP बने
- प्राची सिंह श्रावस्ती की एसपी बनीं
- गणेश प्रसाद साहा एसपी लखीमपुर बने
- बीबीजीटीएस मूर्ति एसपी कानपुर देहात बने
- सौरभ दीक्षित एसपी कासगंज बनाए गए
- संजय कुमार एसएसपी इटावा बनाए गए
- विनोद कुमार एसपी मैनपुरी बनाए गए
- इराज राजा एसपी जालौन बनाए गए
- अभिषेक वर्मा हापुड़ के नए पुलिस कप्तान
- सत्यजीत गुप्ता एसपी संतकबीर नगर बने
- केशव कुमार एसपी बलरामपुर बनाए गए
- दीपक भूकर डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट
- सोनम कुमार डीसीपी आगरा कमिश्नरेट बने
- राजेश सक्सेना सेनानायक 25वीं वाहिनी PAC रायबरेली
- हेमंत कुटियाल एसपी विशेष सुरक्षा लखनऊ बने
- अरविंद मौर्या एसपी यातायात निदेशालय बनाए गए
- अनिरुद्ध कुमार एसपी यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन
- विनीत जायसवाल प्रतीक्षारत, पुलिस मुख्यालय
- कमलेश कुमार दीक्षित प्रतीक्षारत,पुलिस मुख्यालय
- जय प्रकाश सिंह प्रतीक्षारत,पुलिस मुख्यालय
- IPS सुनीति प्रतीक्षारत,पुलिस मुख्यालय
- रवि कुमार डीसीपी गाजियाबाद बनाए गए