प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बड़ा आरोप- रामपुर में जो हो रहा वो ठीक नहीं, लोगों पर लिखी जा रही झूठी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी संग्राम जारी है। एक तरफ समाजवादी पार्टी उपचुनाव में किसी भी हाल में जीतना चाहती हैं

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी संग्राम जारी है। एक तरफ समाजवादी पार्टी उपचुनाव में किसी भी हाल में जीतना चाहती हैं तो दूसरी तरफ भाजपा इसे जीतकर अपना डंका बजाना चाहती है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव पर मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को जिताने के साथ ही मुलायम सिंह यादव की विरासत को बचाने की भी जिम्मेदारी है। शिवपाल यादव ने चुनाव को लेकर भारत समाचार के सवालों पर जवाब देते हुए बीजेपी पर हमला बोला व उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया।

शिवपाल यादव ने कहा कि डिंपल यादव को पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं और चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं। डिंपल यादव के चुनाव लड़ने के सवालों का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि डिंपल यादव यहाँ से लोकसभा में फिर से चुनाव लड़ रही हैं और यहाँ अबकी बार डिंपल की रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी, सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी ने कुछ काम नहीं किया मैनपुरी जो है। उन्होने कहा कि आठ साल में केंद्र में और छह वर्ष से उत्तर प्रदेश में सरकार है। इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद,एच और जितने भी जिले हैं कहीं पर भी एक काम मुझे बता दें एक काम कहीं पर भी नहीं हुआ है, सड़कों का देख ही रहे हो बुरा हाल है, अभी तक इनके गड्ढे भर रहे हैं। छह साल में गड्ढे नहीं भरे गए नहरों में हम देख के आए आपने भी देखा और देख लेना जाकर के अभी नहरों में पानी नहीं। उन्होने कहा कि बिजली से इतनी किसानों को परेशानी है, छापे अलग और छापे के अलावा वसूली अलग है, FIR अलग है।

भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि देखिए जितने भी मंत्री यहाँ आ रहे हैं अधिकारियों पे दबाव बना रहे हैं, झूठी रिपोर्टें, एक सौ सात सत्रह, एक सौ इक्यावन में लिखी जा रही हैं। जितने हमारे जो बूथ पे काम करते हैं बूथ प्रभारी हैं जो हमारा एजेंट बनेंगे उनपे सब पर एफआईआर हो रही है, एक सौ इक्यावन, एक सौ सात सोलह की और यहाँ तक कि पुलिस हम तो सूची हमारे पास है अभी कल सूची जारी कर देंगे, जितने लोगों को धमकाया जा रहा है हमारे जितने भी बूथ एजेंट बन रहे हैं तो हम तो शिकायत करेंगे चुनाव आयोग में आप चाचा भतीजे दोनों एक हो गए है।

सिक्योरिटी कम किए जाने पर शिवपाल यादव ने कहा कि आज सिक्योरिटी कम कर दी गयी है, मुझे बीजेपी के लोगों से यही अपेक्षा थी। उन्होने कहा कि देखिए हमारी तो सुरक्षा ये जनता करेगी, हमारे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे, कोई मलाल नहीं सुरक्षा का। उन्होने कहा कि डिम्पल यादव की बड़ी अब जीत हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button