
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचकर माँ भारती के अमर सपूत, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान सीएम ने कहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान स्वतंत्रता सेनानी थे। देश की एकता के लिए आपका बलिदान प्रेरणा है। भारत माता के महीन सपूत को श्रद्धांजलि। उनके बलिदान को कोटि-कोटि नमन। कांग्रेस ने अनु. 370 को कश्मीर पर थोपा था। ‘नाजायज कूनान से आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा था।’ ‘पीएम मोदी ने इस कानून से कश्मीर को मुक्त किया।’
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति और देश की एकता-अखंडता व सुरक्षा के साथ उनकी खिलवाड़ करने की प्रवृत्ति के खिलाफ आवाज दी थी। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि ‘एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे, और इसके लिए उन्होंने स्वयं को बलिदान किया।