UP: CM योगी ने तीन जिलों में भरी हुंकार, कांग्रेसियों पर बरसे, बोले- इनकी मति मारी गई है, जो भगवान का विरोध कर रहे हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को उन्नाव, हरदोई व शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने उन्नाव से साक्षी महराज, हरदोई से जयप्रकाश रावत और शाहजहांपुर से अरुण सागर को फिर से दिल्ली भेजने की अपील की।

उन्नाव, हरदोई, शाहजहांपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को उन्नाव, हरदोई व शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने उन्नाव से साक्षी महराज, हरदोई से जयप्रकाश रावत और शाहजहांपुर से अरुण सागर को फिर से दिल्ली भेजने की अपील की। सीएम ने एक तरफ आस्था के सम्मान का प्रकरण उठाते हुए सपा-कांग्रेस को कोसा तो दूसरी तरफ भेदभाव रहित विकास योजनाओं की बात करने वाली भाजपा सरकारों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी 25 साल बाद भी खुशहाल रहे। कोई गरीब, कमजोर, बदहाल न रहे। इसके लिए मोदी आज जरूरी हैं। भीषण गर्मी और लू में भीड़ देख अभिभूत सीएम ने कहा कि आपका उत्साह बता रहा-आएंगे फिर मोदी ही।

अपना नरक भी बिगाड़ना चाहती है कांग्रेस
सीएम योगी ने उन्नाव में कहा कि कांग्रेस और सपा का इतिहास प्रभु राम का विरोध करने वाला रहा है। आप को इन पर कभी विश्वास नहीं करना है। समाजवादी पार्टी अपने शासनकाल में आतंकवादियों के मुकदमे वापस ले रही थी। इन लोगों ने अयोध्या, रामपुर में सीआरपीएफ कैंप, काशी में संकटमोचन मंदिर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी की कचहरी पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमों को वापस लेने का प्रयास किया था। इस पर न्यायालय ने कहा था कि आज आप इनके मुकदमे वापस लेने की बात कह रहे हैं और कल इन्हें पद्म पुरस्कार से नवाजेंगे। सरकार का यह कृत्य खतरनाक व निंदनीय है। सीएम योगी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि उनका हाल ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ का है। कांग्रेस ने जीवन भर पाप किया। उन्हें अच्छे काम करने चाहिये, लेकिन वह जाते-जाते भी अपना नरक बिगाड़ना चाहते हैं।

कांग्रेसियों की मति मारी गई है, जो भगवान का विरोध कर रहे हैंः योगी
मुख्यमंत्री ने हरदोई में कहा कि एक तरफ ईश्वरीय सत्ता पर विश्वास करने वाली भाजपा है तो दूसरी तरफ राम का द्रोह करने वाले। कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता के खिलाफ इसलिए कार्रवाई कर दी, क्योंकि वे रामलला का दर्शन करने गई थीं। कांग्रेसियों की मति मारी गई है, जो भगवान का विरोध कर रहे हैं। इनकी दुर्गति तय है। पूरे देश में जनता कह रही है कि राम को लाने रामभक्त ही आएंगे, रामद्रोही नहीं। सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे भी हरदोई से होकर जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए हरदोई से दिल्ली महज चार व प्रयागराज डेढ़-दो घंटे में पहुंच जाएंगे। इसमें औद्योगिक कलस्टर बनेंगे। हजारों नौजवानों के लिए नौकरी व रोजगार के अवसर भी आएंगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेसी कहते थे कि राम हुए ही नहीं, लेकिन मोदी जी रविवार को फिर अयोध्या गए थे। प्रभु राम को साष्टांग प्रणाम किया। रात 9 बजे तक उनका रोड शो चलता रहा। अयोध्या के साथ ही पूरे देश से भी एक लाख लोग वहां पहुंचे थे।

चुनाव परिणाम आएंगे तो सपा के गुंडों की गर्मी अपने आप शांत हो जाएगी
सीएम योगी ने शाहजहांपुर में कहा कि सपा के गुंडों ने दो दिन पहले मैनपुरी में राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़ कर उनकी आन-बान-शान के प्रतीक भाला को तोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने प्रतिमा को अपवित्र करने के साथ गाली गलौज की। अकबर और औरंगजेब की इन औलादों को बताना जरुरी है कि यह नया भारत है, जो राष्ट्रनायकों का अपमान स्वीकार नहीं करता है। सपा के गुंडों ने पहले भी भारत के संविधान के शिल्पी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को भी अपवित्र करने का प्रयास किया था। प्रदेश में कानून का राज स्थापित होने के बाद भी चुनाव आने पर सपा के गुंडों की गर्मी चढ़ने लगती है। इन्हें लगता है कि अब यह फिर से जनता पर कहर ढहाने लग जाएंगे, लेकिन यह इनकी गफलत है। चुनाव परिणाम आएंगे तो इन गुंडों की गर्मी भी अपने आप शांत होती जाएगी। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर से एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। इस पर एक एयर स्ट्रिप भी बनाने जा रहे हैं ताकि अगर कभी किसी दुश्मन से युद्ध करना पड़े तो भारतीय वायु सेवा के विमान शाहजहांपुर के एक्सप्रेस-वे पर उतर करके हमला कर सकें। सीएम ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने बिना डगे, थके लड़ाई की और अंग्रेजों का सूर्यास्त कर देश को स्वाधीनता दिलायी।

Related Articles

Back to top button