दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने की समीक्षा बैठक

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी डॉ. शकुन्तला मिश्रा पुर्नवास विश्वविद्यालय में स्थापित खेल स्टेडियम में मार्च में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है. बैठक में कहा गया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग की जातियों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है.

मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विभागीय समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि दिव्यांगजनों और पिछडा वर्ग के लोगो के हितार्थ केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में बजट की मांग की जाए.

उन्होंने कहा कि विभागों की नई योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया जाए. इसी क्रम में उन्होंने कहा, “दिव्यांगजनो को प्रोत्साहित करने के लिए फरवरी और मार्च के महीने में वर्कशॉप और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी डॉ. शकुन्तला मिश्रा पुर्नवास विश्वविद्यालय में स्थापित खेल स्टेडियम में मार्च में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है. बैठक में कहा गया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग की जातियों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है.

ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में सूचीबद्ध ओबीसी वर्ग के जातियों को प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी योजनाओं का पूरा लाभ मिले. इस दौरान यह भी जानकारी दी गई कि दिव्यांगजन पेंशन को आधार से लिंक कराने का कार्य 89 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है.

Related Articles

Back to top button
Live TV