
उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के ऐलान के बाद मेरठ में सपा मुखियां अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी की रैली हो रही है। मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव विपक्ष पर गरजे बोले, इनका प्रचार इनकी तस्वीर जूठी है। इनके झूठ के फूल से खुसबू नही आ सकती। अखिलेश यादव ने कहा, चिलमजीवी लोग विकास नही कर सकते है। जो पलायन की बात करते है वो पलायन होकर खुद आये है।

अखिलेश बोले, अबकी बार इनको जनता वापस भेजने का काम करेगी। पूर्वांचल में खदेड़ा हो रहा है। पश्चिम में भी अब बीजेपी का दरवाजा बंद कर दिया है। अखिलेश बोले, डबल इंजन की सरकार आपस मे टकरा रही है।

सपा मुखियां अखिलेश यादव विपक्ष पर तंज कसते हुए बोले, ‘जनसैलाब देखकर मैं कह रहा हूं कि इस बार पश्चिम में बीजेपी का सूरज डूब जाएगा। जनसैलाब देखकर कह रहा हूं कि पश्चिम में बीजेपी का सूरज हमेशा के लिए डूब जाएगा। ये उत्साह बता रहा है कि इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा। हमारे किसानों को क्या-क्या नहीं सामना करना पड़ा।’