उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम का समय बचा है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। वही, कई जिलों में नामांकन की प्रक्रियां भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में सपा सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को करहल विधानसभा सीट से नामांकन कराया। अपने पैतृक गांव इटावा के सैफई से करहल विधानसभा सीट के लिए नामांकन कराने को मैनपुरी के लिए रवाना होने के लिए अखिलेश यादव जिस विजय रथ से पहुंचे उसकी हनुमान मंदिर में पूजा की गई। इसके बाद अखिलेश इस गुलाबी रंग की विजय रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
आपको बता दें, करहल सीट के लिए कलेक्ट्रेट में अखिलेश यादव ने नामांकन किया। अखिलेश यादव रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इस दौरान प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी साथ में मौजूद रहे। सैफई से करहल के बीच करीब 30 किमी की दूरी पर अखिलेश का जगह जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया। गुलाबी रंग के विजय रथ पर सवार सपा अध्यक्ष हाथ हिला कर जनता का अभिवादन करते रहे।