उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सहारनपुर का दौरा करेंगे। जहां वो कार्यकर्ताओ और समर्थको को चुनावी मंत्र देंगे। बता दें, अखिलेश यादव अंबाला रोड बैंकट हॉल में कार्यकर्ताओं से भेंट कर चुनावी मंत्र देंगे। अखिलेश 11.30 बजे सरसावां एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
इससे पहले अखिलेश यादव आगरा पहुंचे थे । जहां आगरा के बाह मे अखिलेश ने कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान अखिलेश ने कहा, चुनाव में इतिहास बदलने जा रहा। एक नया इतिहास बनने जा रहा है।
अखिलेश यादव ने लता जी के निधन पर दुख जताते हुए कहा, लता जी के जाने से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। लता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि। अखिलेश ने कहा, हम लता जी के सम्मान में बड़ा काम करेंगे। सपा सरकार बनने पर उनके सम्मान में काम करेंगे।
यूपी के साथ देश के भविष्य का चुनाव है। सुना है लोगों को धमकाया जा रहा है। सपा से घबराए लोग धमका रहे हैं। जो भी धमकी दे आप रिकॉर्डिंग कर लेना। वही रिकॉर्डिंग एफआईआर मानी जाएगी। डायल 100 का नाम बदलकर कबाड़ा किया। जबसे 112 हुई है पुलिस हमारी कबाड़ा हुई। सपा सरकार में कानून व्यवस्था अच्छी करेंगे। पुलिस की गाड़ियों के टायर नहीं बदल पाए।
कोरोना काल में बेड, ऑक्सीजन नहीं दे पाई सरकार। BJP अपने कार्यकाल में एक अस्पताल नहीं बना पाई। अटल जी के नाम पर यूनिवर्सिटी नहीं बना पाए। बटेश्वर में अटल जी के नाम पर यूनिवर्सिटी बनेगी। समाजवादियों ने विकास के काम किए। बीजेपी सरकार ने कोई बिजली कारखाना नहीं लगाया। बिजली कारखाने लगे होते तो बिजली सस्ती होती।
सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली माफ होगी। समाजवादी पेंशन की राशि तीन गुनी करेंगे। हम गर्मी नहीं भर्ती निकालने का काम करेंगे। नौजवानों के लिए हम भर्ती निकालेंगे। किसान परेशान, सरकार खाद नहीं दे पाई। अगर खाद मिल भी गयी तो बोरी में चोरी कर ली। बीजेपी को प्रदेश से हटाने का काम करेंगे।UP Election: अखिलेश का आज सहारनपुर दौरा, कार्यकर्ताओं से भेंट कर देंगे चुनावी मंत्र…