UP Election: बंजारा समाज ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, आरक्षण और जातिगत जनगणना न होने से हैं नाराज

कन्नौज. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। यूपी चुनाव को लेकर सभी सियासी दल पूरे दमखम के साथ मैदान में है। वहीं एक हफ्ते बाद 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान भी होना है। ऐसे में बंजारा समाज ने अपनी मांगे न पूरी होने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। सड़क पर जीवन यापन करने वाले बंजारा समाज ने मुख्य रूप से आरक्षण के मुद्दे को उठाया है। बंजारा समाज का कहना है की मांगे पूरी न होने तक सभी तरह के चुनाव का बहिष्कार जारी रहेगा।

कन्नौज. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। यूपी चुनाव को लेकर सभी सियासी दल पूरे दमखम के साथ मैदान में है। वहीं एक हफ्ते बाद 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान भी होना है। ऐसे में बंजारा समाज ने अपनी मांगे न पूरी होने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। सड़क पर जीवन यापन करने वाले बंजारा समाज ने मुख्य रूप से आरक्षण के मुद्दे को उठाया है। बंजारा समाज का कहना है की मांगे पूरी न होने तक सभी तरह के चुनाव का बहिष्कार जारी रहेगा।

कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कनकपुर डेरा गांव पूरे प्रदेश में बंजारा समाज की अगुवाई करता है। बंजारों के संगठन अखिल भारतीय बंजारा समाज का मुख्य कार्यालय भी यही स्थापित है।

अखिल भारतीय बंजारा समाज संगठन के अध्यक्ष राजवीर नायक का कहना है कि हम लंबे समय से अपने समाज की जातिगत गणना करने, आरक्षण देने व समाज की मुख्यधारा से जोड़े जाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन किसी सरकार या राजनीतिक संगठन ने हमारी कोई सुनवाई नही की। उन्होंने कहा कि इस बार पूरे समाज को एकजुट कर चुनाव बहिष्कार किया गया है। जब तक हमारी मांगे पूरी नही हो जाती यह बहिष्कार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button