उत्तर प्रदेश में 5वे चरण के बाद 6वे चरण में मतदान होना है जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के गद्द्वार नेताओ द्वारा पूर्वांचल को साधाने का जमकर प्रयास किया जा रहा है। सभी राजनीतिक दल विपक्षियो पर हमला बोलने से नही चूक रहे हैं। वहीं आज बस्ती जिले के रुधौली विधानसभा पहुँचे सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा और बीजेपी पर जमकर हमला बोला और इन दोनों पार्टियों पर गंभीर आरोप भी लागये।
उन्होंने कहा सपा पर परिवारवाद और गुंडागर्दी का तो वहीँ बीजेपी को 100 ब्राह्मणों की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ब्राह्मणों का दुश्मन बताया। बसपा महासचिव ने मंच से कहा कि रेनू शर्मा के साथ हुआ अब वही खुशी दुबे के भी साथ करना चाह रहे है।
मीडिया से बात करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब ये सब दिख रहा है सपा हो ये बीजेपी हो सारे हथकंडे अपना लिए। अब जमीनी हकीकत दोनो दल देख लिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि बुलडोजर बाबा के बुलडोजर की चाभी और बुलडोजर की स्टेरिंग जनता ने अपने हाथ मे लेकर उल्टा घुमा दिया है।