उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव में कुछ दिन ही बचे है। वही, नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कल बीजेपी अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेगी।
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम के दौरान बीजेपी अपना चुनाव का संकल्प पत्र जारी करेगी। इस दौरान अमित शाह, धर्मेन्द्र प्रधान, सीएम योगी, दिनेश शर्मा, अनुराग ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।
बता दें भाजपा अपना घोषणा पत्र रविवार को ही जारी करने वाली थी। सभी तैयारियां कर ली गई थी। लेकिन देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के निधन के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।